दरअसल शाम चार बजे यहां 37 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन होना था। सोमवार को छात्रा का एमए प्रीवियस हिंदी का अंतिम पेपर था। समिति अध्यक्ष सुरेश मेहरा को परिजनों ने जानकारी दी तो उन्होंने तीन घंटे पहले ही सारे बंदोबस्त कराकर फेरे करवा दिए। जेडीबी कॉलेज की प्रो. लीला मोदी ने बताया कि संगीता ने सामाजिक और शैक्षिक पक्षों के बीच सामंजस्य बिठाकर समाज में बेटी की शिक्षा का संदेश दिया है। news sources from bhaskar.com