अजमेर-आरएएस मुख्य परीक्षा-2012,
आरपीएससी अध्यक्ष हबीब खान का आया बयान on Etv
-संभवत:आज देर रात तक जारी हो सकता है परिणाम
Result uploading is under processing soon result will be declared
for more details http://rpsc.rajasthan.gov.in/Results.aspx
आज परिणाम का आपेक्षित दिन है ,पिछले तक़रीबन दो साल से सभी RAS अभ्यर्थी किसी न किसी कारण से एक दूसरे से जुड़े रहे और कभी नोट्स तो कभी खबरो का आदान प्रदान निरंतर चलता रहा है , जो प्री पास कर मैंस में शामिल हुए है उन में से एक भी अभ्यर्थी ऐसा नहीं है जिसने इस परीक्षा को अनेक मोर्चो पर लड़ा नहीं हो ,समय गुज़रता रहा और हम अपने अपने लिबास में कभी अकादमिक तो कभी धेर्य कि परीक्षा देते रहे ,मै कई ऐसे अभ्यर्थियो को जानता हु जिन्होंने लम्बी छुट्टिया ली और कड़ी आर्थिक हानि भी सही है और कई ऐसे है जिन्होंने अपना बहुत कुछ दाँव पर लगा कर इस परीक्षा के दीपक में तेल उड़ेला है ,सो किसी का भी संघर्ष किसी भी मायने में छोटा बड़ा नहीं रहा ,अपने अपने स्तर पर जो कुछ कुर्बान किया जा सकता था हम लोगो ने किया .गुज़रते हुए वक्त ने सबसे बड़ी चुनौती पेश कि और हमे हर तरह से आजमाया है .
आज परिणाम के दिन सभी अभ्यर्थी मित्रो को उनके परिश्रम और अनसंग (unsung) प्रयासो के संदर्भ में मेरा सादर सलाम ,जो लोग पास होंगे वो आगे जायेंगे और जो फ़ैल होंगे उनकी असफलता क्षणिक ही होगी ,जो भी होगा भविष्य के गर्भ में है .यह वक्त है असल जिंदगी के हीरो ‘ओ के लिए सलाम कहने का ,प्रणाम कहने का .
शुभकामनाओ सहित ,
आभार एवं नमन .